Third party image reference
पाकिस्तान के मशहूर एक्टर सिंगर और मॉडल मोहसिन अब्बास हैदर की बीवी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। घरेलू हिंसा के आरोप के लिए मोहसिन की बीवी फातिमा ने फेसबुक का सहारा लिया। फेसबुक पर फातिमा ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई है। उन्होंने अपने शौहर की हैवानियत और बेरहमी को विस्तार से फेसबुक पर बताया है। सबूत के तौर पर फातिमा ने कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है। यकीन मानिए तस्वीरें आपका दिल दहला देंगी।
Third party image reference
फातिमा ने अपनी फेसबुक पोस्ट की शुरुआत इन शब्दों से की है- ज़ुल्म बर्दाश्त करना भी गुनाह है। मैं फातिमा हूं। मोहसिन अब्बास हैदर की पत्नी और यह रही मेरी कहानी। इसके बाद फातिमा कहती हैं कि 26 नवंबर 2018 को मैंने अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। जब मैंने उनसे इस बारे में बात करनी चाही तो शर्मिंदा होने की बजाय उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैं उस वक़्त प्रेग्नेंट थी।
Third party image reference
फातिमा के मुताबिक, उसने मेरे बाल खींचे, मुझे फर्श पर घसीटकर गिराया, कई बार मुझे लात मारी, मेरे चेहरे पर मुक्के भी मारे और मुझे दीवार की ओर फेंक दिया। मुझे मेरे पति द्वारा ही बेरहमी से पीटा गया।"
Third party image reference
मोहसिन की बीवी ने दावा किया है कि जब वह लाहौर के ऑपरेशन थिएटर में कराह रही थी तब उनके पति कराची में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सो रहे थे। उनका कहना है कि मोहसिन सिर्फ तस्वीर खिंचाने के लिए और प्रचार करने के लिए बच्चे के पैदा होने के दो दिन बाद उनसे मिलने आए।
Third party image reference
आखरी में अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने लिखा- अब बहुत हो गया। मैं सारे सबूत भी यहां डाल रही हूं। तलाक के लिए धमकियां मिल रही हैं लेकिन मैं तुमसे कोर्ट में मिलूंगी मोहसिन।