Saturday, 23 November 2019

मांसाहारी भोजन करने की आदी है यह खूबसूरत टीवी अभिनेत्री, नाम जानकर भरोसा नहीं होगा

भोजन के मामले में हर इंसान की अपनी अपनी पसंद होती है। मनोरंजन की दुनिया के सितारे भी इंसान ही हैं और उनकी भी शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के बीच एक पसंद है। कोई सितारा शाकाहारी भोजन ज्यादा पसंद करता है, वहीं कई सितारे मांसाहारी भोजन करने के आदी हैं। मांसाहारी भोजन करने वाले सितारों की लिस्ट में टीवी की एक खूबसूरत अभिनेत्री भी शामिल है। और उस खूबसूरत टीवी अभिनेत्री का नाम सुनने के बाद शायद आप विश्वास नहीं कर पाएंगे, लेकिन हम असलियत ही बता रहे हैं।

Third party image reference
उस टीवी अभिनेत्री का नाम है एरिका फर्नांडिस। जी हां 'कसौटी जिंदगी के' में प्रेरणा का किरदार निभा रही अभिनेत्री एरिका को मांसाहारी भोजन करने की आदत है। वह शाकाहारी भोजन भी करती है लेकिन शाकाहारी भोजन से ज्यादा उनके लंच और डिनर में मांसाहारी भोजन ही होता है। बचपन से ही उन्हें इस तरह की आदत है। घर से बाहर जब वह किसी रेस्टोरेंट हो में डिनर या लंच करती हैं, तो वहां भी मैनू में नॉन वेज फ़ूड ही चुनती हैं।टीवी की खूबसूरत अदाकारा एरिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें मांसाहारी खाने की आदत है। एरिका कहती है, ऐसा कभी-कभी ही हो पाता है कि जब वह डिनर या लंच में शाकाहारी भोजन करें।

Third party image reference
एरिका से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ज्यादा खाना खरीदने की आदत है। एरिका के अनुसार- "मैं जब भी भूखी होती हैं तो रेस्तरां से सिर्फ अपने लिए खाना खरीदने की बजाय 10 लोगों के लिए खाना खरीद डालती हूं और फिर वह खाना रखे-रखे खराब हो जाता है।" मतलब ये है कि एरिका फर्नांडिस एक फूडी हैं।
आपको बता दें, एरिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी धारावाहिक 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से की थी। टीवी की दुनिया में एक अच्छी जगह बनाने वाली यह अभिनेत्री साउथ सिनेमा जगत की फिल्मों में भी काम कर चुकी है।