Saturday, 23 November 2019

एक्शन, हॉरर और फैंटसी का ऐसा जबरदस्त कॉम्बिनेशन आपने पहले नहीं देखा होगा

नमस्कार दोस्तो फ़ॉर के ज्ञान में आपका बहुत बहुत स्वागत है। यदि आपने अब तक हमें फॉलो नही किया है तो ऊपर दिए फॉलो बटन से अभी फॉलो करें। जिससे आपको रोजाना हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ की रोचक फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।

एक्शन, हॉरर और फैंटसी का ऐसा जबरदस्त कॉम्बिनेशन आपने पहले नहीं देखा होगा
Third party image reference
मूवी:- Constantine
कॉन्सटेंटाइन 2005 की अमेरिकी मनोगत जासूसी फिल्म है जिसका निर्देशन फ्रांसिस लॉरेंस ने किया है। फ़िल्म जॉन कॉन्स्टैंटाइन के रूप में कीनू रीव्स अभिनीत है। इस फ़िल्म में राहेल वीज़, शिया ला बियौफ़, टिल्डा स्विंटन, प्रुइट टेलर विंस और जिमोन हाउंसो ने सहायक कलाकारों की भमिका निभाई है। ये फिल्म डीसी कॉमिक्स की हेलब्लेज़र कॉमिक बुक पर आधारित है, जिसमें "खतरनाक आदतें" और "मूल पाप" कहानी से लिए गए कथानक तत्व हैं।

Third party image reference
फिल्म जॉन कॉन्सटेनटाइन को उनके वास्तविक रूप में आधे-स्वर्गदूतों और आधे-राक्षसों के साथ देखने और संवाद करने की क्षमता के साथ एक निंदक के रूप में चित्रित करती है। वह अपनी युवावस्था में आत्महत्या के प्रयास के लिए नर्क में अनन्त शाप से मुक्ति चाहता है। हॉरर फैंटसी और एक्शन के कॉम्बिनेशन वाली ये फ़िल्म आपको काफी पसंद आएगी। इस फिल्म को IMDb पर 7/10 रेटिंग दी गई है तथा इसे 94 प्रतिशत दर्शकों ने पसंद किया है।

Third party image reference
दोस्तों आप हमारी अगली पोस्ट में किस तरह की फिल्मों की जानकारी चाहते हैं कमेंट कर जरूर बताएं। और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।