ठाणे की एक अदालत से एक फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी होने की खबर है. जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पर एक हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.
बॉलीवुड की इस फेमस बोल्ड एक्ट्रेस पर 2.5 करोड़ के धोखे का मामला
यह अभिनेत्री है प्राजक्ता माली. प्राजक्ता मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री है.

मराठी फिल्मों के साथ साथ वह कई धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं.
प्राजक्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर फोटो - वीडियो अपलोड करती रहती है.
प्राजक्ता माली पर उनकी ड्रेस डिजायनर रही जाह्नवी मनचंदा की ओर से कोर्ट में मामला पेश किया गया है.
जाह्नवी का आरोप है कि, श्रंखला के सेट पर प्राजक्ता ने उसके साथ मारपीट की थी.
करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला; अदालत ने हॉट एक्ट्रेस को भेजा समन
जानकारी के मुताबिक कोर्ट द्वारा कई बार अदालत में उपस्थिति के लिए प्राजक्ता को समन भेजे गए, लेकिन वापस हो गए. कोर्ट ने कई अवसर दिए लेकिन वह उपस्थित न हुई.
प्राजक्ता के वकील ने कोर्ट को बताया है कि, वादी (जाह्नवी) की ओर से कभी कोई सूचना न दी गई, न ही कोई समन मिला इस कारण उनकी क्लायंट (प्राजक्ता) को मामले की जानकारी ही न मिली.

बॉलीवुड की इस फेमस बोल्ड एक्ट्रेस पर 2.5 करोड़ के धोखे का मामला
यह अभिनेत्री है प्राजक्ता माली. प्राजक्ता मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री है.

मराठी फिल्मों के साथ साथ वह कई धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं.
प्राजक्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर फोटो - वीडियो अपलोड करती रहती है.
प्राजक्ता माली पर उनकी ड्रेस डिजायनर रही जाह्नवी मनचंदा की ओर से कोर्ट में मामला पेश किया गया है.
जाह्नवी का आरोप है कि, श्रंखला के सेट पर प्राजक्ता ने उसके साथ मारपीट की थी.
करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला; अदालत ने हॉट एक्ट्रेस को भेजा समन
जानकारी के मुताबिक कोर्ट द्वारा कई बार अदालत में उपस्थिति के लिए प्राजक्ता को समन भेजे गए, लेकिन वापस हो गए. कोर्ट ने कई अवसर दिए लेकिन वह उपस्थित न हुई.
प्राजक्ता के वकील ने कोर्ट को बताया है कि, वादी (जाह्नवी) की ओर से कभी कोई सूचना न दी गई, न ही कोई समन मिला इस कारण उनकी क्लायंट (प्राजक्ता) को मामले की जानकारी ही न मिली.