Thursday, 21 November 2019

पड़ोसी मुल्क में रहते हैं शाहरुख खान के बहन-बहनोई, जीते हैं ऐसी जिंदगी

जिस वक्त पाकिस्तान तथा भारत का विभाजन हुआ था. उस समय अभिनेता शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद ने बंटवारे के दौरान दिल्ली आ गए थे. मगर शाहरुख खान के चाचा पाकिस्तान में ही रह गए थे. इस वक्त शाहरुख खान के कजिंस पेशावर में रहते हैं.

Third party image reference
शाहरुख का जन्म 2 नवंबर 1965 में दिल्ली में हुआ था. वहीं अभिनेता शाहरुख खान के चाचा गुलाम मोहम्मद एक फ्रीडम फाइटर थे. शाहरुख खान के चाचा के बेटे मंसूर खान पाक में कोई का काम करते हैं.
Third party image reference
एक इंटरव्यू के वक्त मंसूर खान ने बताया था कि वर्ष 1978 में शाहरुख खान पहली बार पेशावर आए थे. जहां पर उनको रहना काफी पसंद आया था. फिलहाल वह लंबे समय तक वहां पर नहीं रहे.

Third party image reference
वहीं पाकिस्तान से शाहरुख की चचेरी बहन नूरजहां वर्ष1998 में शाहरुख खान के पास मुंबई आई थी.वह शाहरुख खान के पास लगभग ढाई महीने रही. शाहरुख की चचेरी बहन नूरजहां ने अपने बेटे का नाम भी शाहरुख खान ही रखा है.

Third party image reference


दोस्तों शाहरुख खान के बारे में इस खबर को जानकर आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं लाइक व शेयर। चैनल को फॉलो करना न भूलें।