आप सब अक्सर देखते होंगे की बॉलीवुड मे कुछ शख्स को काफी सम्मान और उनकी खातिरदारी की जाती है। आज हम ऐसे ही एक इंसान के बारे मे बताने जा रहें है जो ना एक्टर है ना डायरेक्टर फिर भी बॉलीवुड मे उनका दिल से सम्मान होता है।
Third party image reference
दोस्तों हम जिसकी बात करने वाले है उनका नाम भूषण कुमार है। भूषण के बारे मे अगर आप नही जानते तो हम आपको बता दे की वह गुलशन कुमार के बेटे है। जिन्होंने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की स्थापना की थी। पिता के निधन के बाद भूषण ही टी-सीरीज को संभाल रहें है।
Third party image reference
जानकारी के लिए आपको बता दे की भूषण कुमार ना तो एक्टर और ना डायरेक्टर बल्कि वह तो फिल्म निर्माता है। उनके प्रोडक्शन मे बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बनती रहती है। इसलिए तो बॉलीवुड वाले भी भूषण कुमार दिल से सम्मान करते है और उनकी खातिरदारी मे कोई कसर नही छोड़ते है।
Third party image reference
Third party image reference
इन अलग-अलग तस्वीरों मे देख सकते है बॉलीवुड के कई अभिनेता भूषण के साथ नजर आ रहें है। बता दें कि यूट्यूब पर भी भूषण कुमार का दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है जिसका नाम टी-सीरीज ही है। भूषण ने 2005 मे खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार से शादी की थी।