Friday, 29 November 2019

शादी अटेंड करने उदयपुर पहुंची कटरीना, पिंक लंहगे में कहर ढाती आईं नजर

बॉलीवु़ड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ के तो क्या ही कहने हैं। कटरीना जहां जाती हैं हर नजर उन्हीं पर आकर टिक जाती हैं। अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली कटरीना इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर कटरीना ने पिछले साल ही डेब्यू किया है लेकिन इतने कम वक्त में ही कटरीना इंटरनेट पर काफी फेमस हो गई हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बेहद अच्छी हो गई है। वहीं इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। हर तरफ शादिय़ों की रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में कटरीना को भी हाल ही में एक शाही शादी में स्पॉट किया गया है।

खास बात ये है कि इस शादी में जब कटरीना गईं तो हर नजर उनपर ही आकर टिक गई। दरअसल ये शादी उदयपुर में हुई है, जहां कटरीना पहुंची हैं। उदयपुर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में कटरीना अकेले नहीं गईं बल्कि उनकी टीम भी उनके साथ थी। कटरीना के साथ यहां उनके हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बाउन भी नजर आए हैं।

सोशल मीडिया पर इस वक्त इस शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यहां कटरीना की कातिलाना अदाएं देखकर आपका भी दिल जल उठेगा। कटरीना के लुक की बात करें तो इस दौरान वो पिंक लंहगे में नजर आईं।

डिजाइनर अनीता डोंगरे के इस पिंक लंहगे में कटरीना गजब की खूबसूरत दिख रही थीं। कटरीना ने अपने लुक कानों में झुमके और हाथों में कंगन पहन रखे थे। इसके अलावा उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी। साथ ही उन्होंने अपने हेयरस्टाइल में ओपन हेयर्स किए हुए थे।

कटरीना पिंक लंहगे में गजब दिख रही थीं। कटरीना का लुक सिंपल था लेकिन वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में कैट का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। खास बात ये है कि कटरीना के अलावा इस शादी में जाहन्वी कपूर भी पहुंची हैं।

कटरीना की फिल्मों की बात करें तो वो अगले साल अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में नजर आएंगी। इसके अलावा इन दिनों वो कई और स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हैं।