Tuesday, 26 November 2019

वो क्रिकेटर जिसकी रनों की रफ्तार सिर्फ एक बाउंसर से थम गई


Third party image reference
फिल ह्यूज
फिल ह्यूज, एक ऐसा नाम जिसे खेल जगत कभी भुला नहीं पाएगा। ऑस्ट्रेलिया का वो उभरता सितारा जिसकी रनों की रफ्तार को एक बाउंसर ने हमेशा के लिए रोक दिया। आज ही के दिन यानि 27 नवंबर 2014 को ह्यूज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था और अपने पीछे छोड़ गए वो दर्दनाक यादें। आइये आपको बताते हैं फिल ह्यूज की जिंदगी से जुड़ी अनकही किस्सों पर। साथ ही जिक्र करेंगे उस हादसे के बारे में जिसने खेल प्रेमियों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया।

Third party image reference
फिल ह्यूज
फिल ह्यूज का जन्म 30 नवंबर 1988 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। उनके पिता ग्रेग ह्यूज केले की खेती करते थे। मां इटेलियन थी। ह्यूज की जिंदगी थोड़ी गरीबी में गुजरी थी।

Third party image reference
फिल ह्यूज
फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे थे। ह्यूज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 26 शतकों के साथ 9 हजार से ज्यादा रन बनाए थे।ह्यूज ने 25 वनडे मैचों में दो शतक की मदद से 826 रन जबकि 26 टेस्ट मैचों में लगभग डेढ़ हजार रन बनाए।

Third party image reference
फिल ह्यूज
साल 2008 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे। ये वही वर्ल्ड कप था जिसमें विराट कोहली ने भारत को खिताब दिलाया था।

Third party image reference
फिल ह्यूज
शेफील्ड शील्ड के एक मैच में ह्यूज जब साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 63 रन पर बैटिंग कर रहे थे। तभी न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक खतरनाक बाउंसर उनके हेलमेट में लगी। गेंद लगते ही ह्यूज पिच पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़े।

Third party image reference
फिल ह्यूज
इसके बाद ह्यूज को तुरंत सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल में लाया गया। चोट लगने की वजह से ह्यूज कोमा में चले गए, जहां कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई।

Third party image reference
फिल ह्यूज
फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे। उनकी मौत के बाद दोनों कई दिनों तक सदमे में डूबे रहे।

Third party image reference