'द एटरनल्स' फिल्म की शूटिंग कर रही हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजलिना जोली तथा अभिनेता रिचर्ड मैडेन को शूटिंग के इलाके में बम मिलने के बाद को सेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बम निरोधक विशेषज्ञों को डिवाइस की सहायता से बम को निष्क्रिय करने की अनुमति देने के लिए फ्यूरीटेवेंटुरा के कैनरी द्वीप पर स्थित बेस को खाली करना पड़ा. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि यह दूसरे विश्व युद्ध का नाजियों द्वारा छोड़ा हुआ बेस रहा होगा.
Third party image reference
एक सूत्र ने कहा, यह स्पष्ट रूप से बेहद भयानक था. बम यहां दशकों से मौजूद रहा होगा, जिसे किसी ने छुआ तक नहीं क्या पता ऐसा करने पर क्या हो जाता. विसज्व के बड़े सितारे उस समय सेट पर मौजूद थे और कोई भी चांस नहीं लेना चाहता था. सौभाग्य से विशेषज्ञों इस परिस्थिति से निपटने में पूर्ण रूप से कामयाब रहे.
Third party image reference
घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि 'द एटरनल्स' फिल्म की शूटिंग के वक्त यह सूचना तेजी से फैली तथा सभी को उचित दूरी पर जाने के लिए कहा गया. एंजलिना जोली एवं रिचर्ड मैडेन मार्वल की फिल्म 'सुपरहीरो' में एटरनल लीडर थैना तथा इकारिस का किरदार निभा रहे हैं.
Third party image reference