अरशद वारसी आजकल पागलपंती के साथ लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने आजकल के बॉक्स ऑफिस पर बात करते हुए बोला कि आजकल का बॉक्स ऑफिस केवल शुक्रवार से रविवार पर डिपेंड करता है।
अरशद वारसी का कहना है कि अगर ऐसे में शोले आज रिलीज़ होती तो सुपरफ्लॉप फिल्म हो जाती क्योंकि लोग तुरंत ही फिल्म को नकार देते और इसे मौका ही नहीं देते।

arshad-warsi-feels-sholay-would-have-been-a-super-flop-today
गौरतलब है कि शोले जब रिलीज़ हुई थी तो फिल्म फ्लॉप हो गई थी। लेकिन धीरे धीरे लोगों ने फिल्म को मौका दिया और ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फिल्म बन गई। इसी बात पर ध्यान खींचते हुए अरशद का कहना था कि आजकल लोग फिल्मों को मौका देना ही नहीं चाहते हैं और शुक्रवार को ही फिल्म पर फैसला दे देते हैं।
वैसे ये तो रही अरशद वारसी की बात लेकिन हम लाते हैं शोले में एक ट्विस्ट। और सोचिए कि अगर ये फिल्म आज बनती तो कौन कौन इसका हिस्सा होता।

एक ही फिल्म में स्टार्स
एक ही फिल्म में इतने स्टार्स तो शायद किसी ने नहीं देखे होंगे जितने हम आपको इस ब्लॉकबस्टर में देंगे।

वीरू
रणबीर कपूर का शरारती कीड़ा जब निकलता है तो क्या खूब निकलता है। वो सीन याद है ना जब धड़ से खुद को नैना को अपना बॉयफ्रेंड बता दिया था....ये जवानी है दीवानी में!

जय
अर्जुन कपूर कितने भी शरारती हों लेकिन सीरियस रोल में वो कन्विंस कर ही जाते हैं!

ये दोस्ती
ये दोस्ती गाते हुए जय और वीरू को ज़रा इमैजिन कर लीजिए....मज़ा आ गया ना!

राधा
हां आलिया चुलबुली हैं....लेकिन उन्हें इस मासूम से शांत रोल में देखने में मज़ा आ जाएगा।

बसंती
दीपिका पादुकोण परफेक्ट बसंती बनेंगी। वैसे भी उनकी बक बक की आदत तो हमने देख ही ली है....चेन्नई एक्सप्रेस में!

होली के दिन
ये गाना कौन भूल सकता है....होली के दिन....दिल खिल जाते हैं....अब ज़रा सुबूत दे देते हैं....

बलम पिचकारी
अब और कुछ कहना है किसी को.....क्यों हैं ये परफेक्ट वीरू बसंती!

ठाकुर
ये हाथ हमें दे दे ठाकुर....ये हाथ हमें दे दे!

गब्बर
इंडस्ट्री का परफेक्ट गब्बर कौन....वैसे एक और ऑप्शन है..

गब्बर 2
अब वरूण या अक्षय...कौन बेहतर ये आप डिसाइड करिए!

हा हा...
हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं....वैसे तो असरानी खुद आज भी ये किरदार निभा सकते हैं।

अरे ओ सांभा
माना नवाज़ुद्दीन बड़े स्टार हैं....पर एक ब्लॉकबस्टर रीमेक का हिस्सा तो वो बन ही सकते हैं।

महबूबा...ओ महबूबा
शीला हो या चमेली....महबूबा में अगर कोई हेलेन को रिप्लेस कर सकता है तो वो कैट हैं!