Friday, 29 November 2019

आखिर क्यो आज तक नही खुल पाया इस बॉलीवुड की अभिनेत्री के तलाक का राज

दोस्तों बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने विवाह कर लीया है. उन्हीं खूबसूरत अभिनेत्रियों में से कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ ऐसी भी हैं जिन्होंने विवाह के कुछ माह पश्चात ही अपने मंगेतर तलाक ले लिया है. दोस्तों आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के संबंध में चर्चा करेंगे जिन्होंने विवाह के केवल 2 माह पश्चात ही अपने पति से तलाक ले लिया था।
शीना शाहाबादी के लिए इमेज परिणामशीना शाहबादी


सीना बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है परंतु उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। वर्ष 2008 में उन्होंने वैभव गोरे से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद यह अपने पति से खुश नही थी, जिस वजह से मात्र 2 महीने मे ही इन्होने अपने पति से तलाक ले लिया।



1982 में प्रदर्शित हिट फिल्म 'नदिया के पार' की नायिका साधना सिंह की बेटी हैं शीना शाहबादी।

शादी को अपनी जिंदगी की भयंकर भूल मानने वाली शीना का कहना है कि यह बात सही है, लेकिन अब हम अलग हो चुके हैं।