Saturday, 23 November 2019

मेकअप के बिना ऐसी दिखती है कबीर सिंह की प्रीति, तस्वीरें देखकर कहेंगे हूर की परी

 इस साल फिल्म 'कबीर सिंह' मे प्रीति का किरदार निभाकर चर्चा मे आने वाली कियारा आडवाणी का करियर दिन प्रतिदिन शिखर पर पहुंचता जा रहा है। उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म कबीर सिंह ही है। इसलिए ये अभिनेत्री आएं दिन सुर्खियां बटोरती रहती है।
डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया

Third party image reference
कियारा आडवाणी की सिर्फ एक्टिंग ही मस्त नहीं है बल्कि उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर भी लाखों लोग हमेशा फिदा रहते है। हाल ही मे कियारा आडवाणी को डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह स्किन फिट पैंट और टॉप के उपर जैकेट पहने काफी शानदार लुक मे नजर आई।
मेकअप के बिना लगती है बेहद खूबसूरत
Third party image reference
गौर करने वाली बात ये थी की कियारा आडवाणी नो मेकअप लुक मे थी। बिना मेकअप किये भी कबीर सिंह की प्रीति बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही है। उनकी परी जैसी सुंदरता का हर कोई दीवाना हो गया। कियारा ने कैमरे को देखकर पोज भी दिये। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Third party image reference
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
काम का बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन मे व्यस्त है। इस फिल्म मे कियारा के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदार मे नजर आयेंगे। इसके अलावा कियारा अगले वर्ष लक्ष्मी बॉम्ब, भूल भुलैया 2 और शेरशाह जैसी फिल्मों मे नजर आयेगी।
Source : varinder chawla (Instagram)