Saturday, 30 November 2019

एकता कपूर के शो 'ये है चाहतें' की चर्चा हुई तेज, पारुल चौहान के हाथ से निकला धारावाहिक

Third party image reference parul chauhan


Third party image reference parul chauhan
पहले माना जा रहा था कि पारुल एकता के इस शो का हिस्सा होंगी। वो इस शो में निगेटिव किरदार निभाती नजर आने वाली थी लेकिन अब साफ हो चुका है कि पारुल को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है। यहां तक की इस शो को लेकर उन्हें अभी तक अप्रोच ही नहीं किया गया है।

Third party image reference parul chauhan
इस बीच पारुल खबरों में आने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरों और फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जिससे उन्हें कोई निर्माता नोटिस कर सके। हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में पारुल ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

Third party image reference parul chauhan


बता दें पारुल पिछली बार स्टार प्लस के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की मां सुवर्णा का किरदार निभाती नजर आई थी। कुछ समय पहले उन्हें शो की कहानी में हो रहे बदलाव पसंद नहीं आए थे, जिसके चलते उन्होंने शो को छोड़ दिया था। तब से पारुल एक नए शो की तलाश में हैं।टीवी क्वीन के नाम से फेमस निर्माता एकता कपूर आए दिन चर्चा में रहती हैं। जहां एक तरफ उनका अपकमिंग शो नागिन सीजन 4 खबरें बटोर रहा है। वहीं दूसरी तरफ एकता के शो ये है चाहतें को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है। ये शो उनके हिट धारावाहिक ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ है जो जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया है। इन खबरों के बीच अब बताया जा रहा है कि शो से एक्ट्रेस पारुल चौहान का नाम आउट हो चुका है।