आज हम आपको अभिनेता रवि दुबे के बारे में बताने वालें हैं. रवि दुबे की शादी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सरगुन मेहता के साथ साल 2013 में हुई है. सरगुन मेहता दिखने में बेहद ही खूबसूरत और हॉट नजर आती है. इनकी शादी की 6 साल गुजर चुके हैं. लेकिन आज भी सरगुन मेहता खूबसूरत और हॉट नजर आती है. चलिए जानते हैं इनकी प्रेम कहानी के बारे में.
Third party image reference
दोस्तों, कहते हैं मनचाहा जीवनसाथी, मनचाहा प्रोफेशन, मनचाही खुशियां यदि सब हासिल हो जाए तो जिंदगी को और क्या चाहिए. टेलीवुड के मेड फॉर ईच अदर कहलाए जाने वाले कपल रवि और सरगुन को भी जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है. दोनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में स्टेप बाय स्टेप कामयाबी हासिल करते जा रहे हैं और जिंदगी का खुलकर मजा ले रहे हैं. एनर्जी से भरपूर इस स्टाइलिश कपल की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई हम आपको बताते हैं.
Third party image reference
दोस्तों, एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनकर एक दूसरे की कामयाबी के हिस्सेदार कैसे बना जा सकता है कोई इन दोनों से सीखे. दोनों अपने काम में बहुत ही व्यस्त रहते हैं फिर भी बहुत खुश हैं और एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. दोनों ही बहुत आशावादी हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचना यह दोनों अच्छी तरह से जानते हैं.
कैसे शुरू हुई थी रवि दुबे और सरगुन मेहता की प्रेम कहानी जानें उन्हीं की जुबानी-
रवि दुबे-
Third party image reference
सरगुन से मैं पहली बार करोल बाग के सेट पर मिला. बहुत जल्दी हमारी दोस्ती हो गए हो गई और उतनी ही जल्दी मुझे सरगुन से प्यार हो गया. फिर क्या था मैंने सरगुन को प्रपोज किया और हम दोनों ने जल्द ही शादी कर ली.
सरगुन मेहता-
Third party image reference
पहली नजर में तो कोई भी इंसान रंग रूप ही देखते हैं. मैंने जब रवि को पहली बार देखा तो वह अपनी वैन से उतर रहे थे. रवि करोल बाग की शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे. उन्होंने ब्लैक कलर के जैकेट और ब्लू डेनिम पहने थे. मैं इन्हें देख कर सोचने लगी कि ओह माय गॉड यह हैंडसम लड़का कौन है? मजे की बात यह है कि जब मैंने रवि का हैंडसम लुक टेस्ट देखा था तो मेरा रिएक्शन था. यह चश्मिश लड़का कौन है? लुक टेस्ट में रवि एकदम ऑर्डिनरी लग रहे थे क्योंकि वह फोटोग्राफ्स उनके कैरेक्टर की थी. लेकिन असल में उन्हें देखकर मैं देखती ही रह गई. फिर जल्दी ही हमारी दोस्ती हो गई.
Third party image reference
करोल बाग के बाद जब हम दिल्ली आए तो मैंने देखा कि रवि हमारे आसपास ही हमेशा रहते हैं. घर ढूंढने से लेकर सेटल होने तक हर चीज में मेरी मदद करते हैं. उनकी यह तमाम बातें बहुत अच्छी लगी और मेरे मन में मोहब्बत का एहसास जागने लगा और हम दोनों ने शादी कर ली.