Thursday, 21 November 2019

मनोज बाजपेयी की मूछों को नोंचती दिखीं एली तो अभिनेता ने ऐसे किया रिएक्ट, वीडियो वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम और अभिनेता मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एली अवराम, मनोज बाजपेयी की मूछों को नोंचती नजर आ रही हैं। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को खुद एली अवराम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एली ने कैप्शन में लिखा, 'बिल्कुल एक एक्साइटिड शरारती बच्चे की तरह।' एली द्वारा शेयर किए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।



इसके आगे एली ने लिखा, 'मनोज बाजपेयी सर आपको याद है कि मैंने इस पल के लिए कितना इंतजार किया था।' वैसे बता दें कि ये वायरल वीडियो एक एड शूट के दौरान का है। वीडियो में एली लाल रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं मनोज का भी अंदाज शानदार है।

बात एली के करियर की करें तो एली बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही 2013 में मनीष पॉल के साथ फिल्म मिक्की वायरस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी। वहीं एली जल्द ही दिशा पाटनी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म मलंग में नजर आएंगी।



वहीं मनोज बाजपेयी हाल ही में वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आए थे। ये मनोज की पहली वेब सीरीज थी। इस वेब सीरीज को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। इसके साथ ही मनोज की अगली फिल्म मुंबई सागा है। फिल्म का एक पोस्टर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है।