Wednesday, 27 November 2019

आज जीवन को हद से ज्यादा जटिल मानती है बॉलीवुड की यह बेहतरीन अदाकारा



Third party image reference
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मानती हैं कि आज के समय में लोग अपने रिश्ते पर बेहद दबाव डालते हैं| जिसके चलते आज जीवन हद से ज्यादा जटिल बन गया है। वूट के फिटनेस चैट शो वर्क इट अप में होस्ट सोफी चौधरी के साथ अभिनेत्री ने प्यार को लेकर अपने विश्वास के बारे में बात की। शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि पहले के मुकाबले आज रिश्ते ज्यादा जल्दी खराब होने लगे हैं।

Third party image reference

Third party image reference
शिल्पा ने कहा 1990 के दशक में प्यार काफी सरल था मुझे नहीं पता मैं इसे कैसे समझा सकती हूं लेकिन वह एक सुखद अहसास था| आज जीवन बेहद जटिल है, इसकी वजह से आज रिश्ते में बेहद दबाव है|लेकिन मुझे लगता है कि आपको समय के प्रवाह के साथ जाना ही पड़ता है| शिल्पा जल्दी ही सबीर खान की एक्शन फिल्म निकम्मा के साथ बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं|शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है और उनका एक बेटा भी है।

Third party image reference