भीतर से ऐसा दिखाई देता है सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट का फ्लैट, सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं । उन्हें बॉलीवुड में भाईजान के नाम से भी पुकारा जाता है । आपको बता दें सलमान को बॉलीवुड के अंदर मान सम्मान शोहरत सब कुछ मिला है तथा उन्होंने खूब पैसा भी कमाया है । शायद यही कारण है कि उन्होंने ना सिर्फ अपना बल्कि कई अभिनेताओं जिसमें उनके भाई भी शामिल है, उनका भी करियर बनाया है, आपको बता दें कि सलमान खान वर्तमान समय में गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते हैं तथा वहीं पर उनकी पूरी फैमिली भी रहती है ।
via google images
आज आप इस लेख में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के भीतर की कुछ तस्वीरें देखेंगे । आपने अक्सर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा देखा होगा, सलमान खान का घर वाकई में किसी बंगले से कम नहीं है ,उसका इंटीरियर काफी शानदार है ।
via google images
उन्होंने अपने घर में अपने खुद के हाथों से बनाई हुई पेंटिंग भी लगाई हुई है । लंबे-लंबे सोफे भी लगाएं हैं क्योंकि अक्सर वह अपने घर पर पार्टियां करते रहते हैं ।
via google images
उनका घर आपको किसी होटल की लॉबी से कम नहीं लगेगा । काफी लंबे चौड़े कमरे हैं तथा पूरे घर में बेहतरीन लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है । इसके अलावा सलमान खान ने अपनी कई सारी हिट फिल्मों के भी पोस्टर लगाए हुए हैं ।
via google images