Saturday, 23 November 2019

आसमान छू चुकी है लेकिन कदम जमीन पर, घमंड से है कोसों दूर, संस्कारों की नहीं कोई कमी

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान और और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बीते साल फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। केदारनाथ रिलीज़ होने वाले महीने में ही एक और फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम सिम्बा है, जिसमें भी सारा अली खान मुख्य अभिनेत्री दिखाई पड़ी। अपनी पहली फिल्म से ही यह अभिनेत्री रातों-रात स्टार बन गई और उसी महीने दूसरी फिल्म रिलीज होने की वजह से सारा अली ने आसमान छू लिया। लेकिन आसमान छूने के बाद भी इस अभिनेत्री के कदम जमीन पर हैं।

Third party image reference
पहली फिल्म सुपरहिट हो जाने के बाद दूसरी अभिनेत्रियों का तो रुतबा बदल जाता है, अंदाज बदल जाता है। लेकिन सारा अली खान में ऐसा कुछ नहीं हुआ। बॉलीवुड में आने से पहले भी वह जमीन से जुड़ी हुई थी और आज भी जमीन से जुड़ी हुई हैं। आसमान छूने के बाद भी उनका जमीन से संबंध नहीं टूटा है। सारा अली को आसमान छूने का घमंड भी नहीं आया है। उनके चेहरे को जरा गौर से देखिए, कहीं से भी वह घमंडी नजर आती हैं।
Third party image reference
जमीन से जुड़ी हुई घमंड से कोसों दूर इस अभिनेत्री के अंदर संस्कार भी कूट-कूट कर भरे हुए हैं। हर किसी की रिस्पेक्ट करनी उन्हें अच्छे से आती है। मीडिया वाले हो या फैन्स सबके सबको यह अभिनेत्री हाथ जोड़कर धन्यवाद कहना नहीं भूलती है। उनके मुंह से अपने आप थैंक्यू निकलने लगता है।

Third party image reference


वर्तमान में इस अभिनेत्री की झोली में फिल्म लव आजकल 2 है। फ़िल्म की काफी शूटिंग वह पूरी कर चुकी हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पक्का है कि सारा अली खान आसमान फाड़ देंगी। उनकी लोकप्रियता इस समय सातवें आसमान पर है और फिर इसके रिलीज होने के बाद शायद आठवें आसमान पर होगी।