स्तों ये निर्भर करता है की कौन फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है। एक फिल्म को बनाने के पीछे निर्देशक का बहुत बड़ा हाथ होता है तथा यही वजह है की बड़े-बड़े डायरेक्टर्स की फ़ीस किसी बड़े अभिनेता से कई ज्यादा होती है।
दोस्तों यदि मैं टॉप निर्देशकों के फ़ीस की बात करूं तो उनमें से कुछ नाम निम्नलिखित है :-
(1) कबीर खान
Third party image reference
एक था टाइगर , बजरंगी भाईजान तथा फेंटम जैसे सुपरहिट फिल्म देने वाले कबीर खान बॉलीवुड के महंगे निर्देशकों में से एक है। उनकी एक फिल्म की फीस लगभग 8 करोड़ रूपए है।
(2) कारण जौहर
Third party image reference
जौहर साहब का नाम किसने नहीं सुना। इनकी द्वारा बनाई गयी बहुत सारी फिल्में हमारे बचपन का हिस्सा है जैसे की कुछ कुछ होता है , कभी ख़ुशी कभी गम , दोस्ताना , कुर्बान और भी बहुत कुछ। करण जौहर एक फिल्म की फ़ीस लगभग 10 करोड़ है।
(3) रोहित शेट्टी
Third party image reference
वैसे इनकी बहुत सारी खूबियों हैं,रोहित के द्वारा गोलमाल , सिंघम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसे सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले यही भाईसाहब है एवं एक फिल्म का लगभग 25 करोड़ चार्ज करते है।
(4) एस एस राजामौली
Third party image reference
दोस्तों बाहुबली जैसी फिल्म देने वाले इन फिल्मों के भीष्म पितामह ने बाहुबली में तो कुछ बड़ी फ़ीस नहीं ली मगर बाहुबली 2 बनाने के लिए ली गयी फ़ीस में इन्होंने सबके ही रिकॉर्ड तोड़ दिए तथा फिल्म निर्देशन के बाहुबली बन गए। इनकी एक फिल्म की फ़ीस लगभग 100 करोड़ है।
दोस्तों आप क्या कहना चाहेंगे इस खबर के बारे में कृपा कमेंट करके बताएं खबर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें तथा इसी तरह की अन्य जानकरी के लिए चैनल को फॉलो करें। धन्यवाद