Third party image reference
विकास गुप्ता का रिएलिटी शो Ace Of Space 2 हाल ही में शुरु हुआ है और शुरु होते ही इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स ने सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी है। जहां आए दिन इस शो में सभी लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते है वहीं बसीर अली और लुसिंडा निकोलस एक दूसरे के करीब ही आते रहते है। इस शो में बसीर और लुसिंडा की कुछ रोमांटिक तस्वीरें हमारे हाथ लगी है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।लुसिंडा और बसीर इस शो में तुरंत ही दोस्त बन गए और इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगी।
Third party image reference
बसीर और लुसिंडा एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश है। दोनों की बॉन्डिंग को देखकर तो आपको पिछले सीजन के कपल दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की याद आ जाएगी। लुसिंडा इस शो में ज्यादातर बसीर के साथ ही नजर आ रही है और वह अक्सर बसीर की बातों में कोई हुई दिखती है।रोडीज और स्प्लिस्ट्विला जैसे शोज में दिख चुके बसीर लुसिंडा के प्यार में पागल हो चुके है। ऐसा लग रहा है कि वह दिन रात लुसिंडा के नाम की माला जपते रहते है।
Third party image reference
बसीर और लुसिंडा की बॉन्डिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, लेकिन देखना होगा कि इनका रिश्ता कितना आगे बढ़ता है? बसीर ने तो कैमरों के बारे में बिना सोचे समझे ही लुसिंडा से अपने इश्क का इजहार कर डाला।
Third party image reference
देखते ही देखते बसीर और लुसिंडा बेडरुम में ही कोजी हो गए। वैसे आपको लुसिंडा और बसीर की केमेस्ट्री कैसी लग रही है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइगा।
Third party image reference