Friday, 29 November 2019

इस एक्ट्रेस के नाम दर्ज है, सबसे ज्यादा बार ज़ी रिश्ते और अन्य अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड

ज़ी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा नामक रोल से हर घर में प्रसिद्ध हुईं एक्ट्रेस सृति झा किसी परिचय की मोहताज नहीं. अपने अभिनय के चलते सृति झा काफी लोकप्रिये हैं सृति झा ने अपने एक्टिंग करियर में 10 से अधिक अवार्ड आपने नाम कर चुकी हैं.

Third party image reference
सृति झा को अब तक 9 बार ज़ी रिश्ते अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं. इसी तरह सृति झा ने एलेवँत गोल्ड अवार्ड, बॉलीस्टार नज़राना अवार्ड, इंडियन टेली अवार्ड, आधी आबादी वोमेन अचीवर अवार्ड, नाइन्थ बोरो प्लस अवार्ड हासिल किये.
Third party image reference
सृति झा 33 साल की हो गई हैं और अब तक कुंवारी हैं. सृति झा का नाम अब तक 2 मशहूर एक्टर के साथ जोड़ा गया हैं. पर सृति झा का इरादा अब तक शादी के लिए नहीं हुआ, सृति झा को खाने में आलू गोबी और दाल चावल बहुत पसंद हैं.

Third party image reference
लेकिन इन सब से ज़्यादा सृति झा को समोसा खाने का बहुत शौक हैं सृति झा रोज़ाना समोसा खाती हैं. लेकिन फिर सृति झा फिर भी देखने में दुबली पतली हैं क्यूंकि वो ख़ुद को काफी फिट रखती हैं.