वहीं कई सारे टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट करके आरती सिंह के सपोर्ट में अपनी-अपनी बातें कही और अब उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आरती के पास जाने की इच्छा जताई है. जी हाँ, हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''तुम्हें बिग बॉस के घर के अंदर रोते हुए और नाखुश देखकर बहुत दर्द हो रहा है. मैं घर के अंदर आकर तुमसे मिलना चाहता हूं और तुम्हें देखना चाहता हूं. मुझे तुमसे मिले काफी वक्त हो गया है. दोस्तों प्लीज आरती को सपोर्ट करो और अपनी शुभकामनाएं उस तक पहुंचाओ.''
आप सभी को बता दें इससे पहले कृष्णा अभिषेक बिग बॉस 13 प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला को महिलाओं के प्रति गलत व्यवहार करने के लिए खरी-खोटी सुना चुके हैं और उन्होंने इससे पहले भी अपनी बहन के पास जाने की इच्छा जताई थी.