Third party image reference parul chauhan
टेलीविजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस पारुल चौहान इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह उनका लेटेस्ट फोटोशूट है जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। सब उनके लुक की जमकर तारीप कर रहे हैं। पारुल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आती हैं वो आए दिन अपनी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। उन्होंने अबसे कुछ देर पहले भी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इनमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है।
Third party image reference parul chauhan
सामने आई तस्वीरों में पारुल सिल्वर कलर के शिमरी गाउन को पहने नजर आ रही हैं। इस हैवी गाउन के साथ मैचिंग चुन्नी भी है। पारुल ने अपने इस आउटफिट के साथ हैवी मेकअप किया है। वो होंठों पर ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाए नजर आईं।
Third party image reference parul chauhan
पारुल अपने इस अवतार में जमकर पोज देती नजर आई हैं। पारुल का ओवर ऑल लुक उन पर काफी जंच रहा है। पारुल ने मेकअप करवाने के दौरान की भी कई तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
Third party image reference parul chauhan
बता दें पारुल चौहान अब एकता कपूर के अपकमिंग शो ये हैं चाहते से आउट हो चुकी हैं। पहले बताया जा रहा था कि पारुल एकता के इस शो का हिस्सा होंगी। वो इस शो में निगेटिव किरदार निभाती नजर आने वाली थीं।
Third party image reference parul chauhan
एकता का ये शो उनके हिट शो ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ है, जो कि जल्द ही स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है। मीडिया में इस शो को लेकर चर्चा काफी तेज है। वहीं अब साफ हो चुका है कि पारुल इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं।
Third party image reference parul chauhan
बता दें पारुल चौहान पिछली बार राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की मां सुवर्णा का किरदार निभाती नजर आई थीं। पारुल को अपने किरदार में होने वाले बदलाव पसंद नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। अब पारुल एक नए शो की तलाश में हैं।