निया शर्मा छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं दर्शकों के बीच निया शर्मा को पहचान स्टार प्लस के शो 'एक हज़ारो में मेरी बहना हैं' में मानवी नामक रोल से मिली. आज निया शर्मा काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और आये दिन अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण जानी जाती हैं.
Third party image reference
निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'एक काली अग्निपरीक्षा' से की. निया रियलिटी शो में कैमियो का किरदार भी निभाती नज़र आई और साथ ही ज़ी टीवी के शो जमाई राजा के पहले सीज़न में मुख्य रोल भी.
Third party image reference
निया का जन्म 17 दिसंबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ. जब निया बहुत छोटी थी तभी उनके पिता की मौत हो गई. तब से उनका पालम पोषण उनकी मां उषा शर्मा और उनके बड़े भाई विनय शर्मा ने किया. निया शर्मा का बड़ा भाई विनय शर्मा दिल्ली की बहुराष्ट्रिय कंपनी में बहुत बड़ी पोस पर हैं.
Third party image reference
निया के साथ साथ उनके भाई का भी सपना था की वो निया को एक्ट्रेस बनाये. निया को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था और उनका सपना भी, जिसके लिए उनके बड़े भाई विनय ने उनकी पूरी मदद की और आज निया स्टार के रूप में जानी जाती हैं.
Mention source : best of entertainment ; latest news