बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की मां प्रभा रत्नानी का बीते गुरुवार को निधन हो गया l बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार चल रही थी l आज डब्बू रत्नानी की मां का मुंबई स्थित सांता क्रूज के हिंदू शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा l
Third party image reference
आप लोगों को बतादे की मां के निधन पर डब्बू रतनानी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है l जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं l इस तस्वीर में उनकी बेटी उनके आँसुओं को पोछते हुए नजर आ रही हैं l डब्बू रतनानी की मां के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए l जिसमें गायक सोनू निगम और उनकी पत्नी भी थे l
Third party image reference
आप लोगों को बता दें कि डब्बू रतनानी फेमस फैशन फोटोग्राफर हैं। वे अपने कैलेंडर के लिए भी मशहूर हैं, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां जुड़ती हैं। डब्बू हर साल नए और अलग अंदाज में कैलेंडर लॉन्च करते हैं।
Third party image reference
इस कैलेंडर के लिए डब्बू अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और करीना कपूर से लेकर कई सेलेब्स की फोटोग्राफी करते हैं।
Third party image reference
दोस्तों आप लोग भी डब्बू रत्नानी के मां की निधन पर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें l धन्यवाद