मशहूर कैबरे डांसर और सुपरस्टार सलमान खान की मां हेलेन खान का आज जन्मदिन है। Throwback Thursday में आज बात करते हैं हेलेन की। हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को हुआ। उन्हें भारत की सबसे मशहूर कैबरे डांसर्स में गिना जाता है।
1971 में आई फिल्म कारवां में एक गाने 'पिया तू अब तो आजा' में मोनिका ओमाई डार्लिंग बन मशहूर हुई हेलन ने पहले कुछ फिल्मों में कोरस डांसर का काम किया। 'हॉवड़ा ब्रिज' के गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू' से उन्हें कामयाबी मिली और ये गाना बेहद मशहूर हुआ।
शोले, डॉन, तीसरी मंजिल जैसी कई फिल्मों में उन पर फिल्माए गाने सुपरहिट रहे। हेलन ने कई फिल्मों में वैंप का किरदार भी निभाया। हेलन के कई किरदार आज भी याद किए जाते हैं।
साल 1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलन से हुई। हेलन इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही सलीम दिल दे बैठे। उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन प्यार के आगे किसका बस चलता है। तमाम ऐतराज के बावजूद दोनों ने 1980 में शादी कर ली।
हेलेन की भी ये दूसरी शादी थी। 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी लेकिन ये 16 साल की शादी हेलेन के 35वें बर्थडे के दिन टूट गई। सलीम और हेलेन की शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान और सलमान खान सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल खिलाफ थे। लेकिन वक्त के साथ हर मरहम भर गया और आज पूरा परिवार मिल जुल कर रहता है और हर फंक्शन में साथ नजर आते हैं।

शोले, डॉन, तीसरी मंजिल जैसी कई फिल्मों में उन पर फिल्माए गाने सुपरहिट रहे। हेलन ने कई फिल्मों में वैंप का किरदार भी निभाया। हेलन के कई किरदार आज भी याद किए जाते हैं।
साल 1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलन से हुई। हेलन इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही सलीम दिल दे बैठे। उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। लेकिन प्यार के आगे किसका बस चलता है। तमाम ऐतराज के बावजूद दोनों ने 1980 में शादी कर ली।
हेलेन की भी ये दूसरी शादी थी। 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी लेकिन ये 16 साल की शादी हेलेन के 35वें बर्थडे के दिन टूट गई। सलीम और हेलेन की शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान और सलमान खान सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल खिलाफ थे। लेकिन वक्त के साथ हर मरहम भर गया और आज पूरा परिवार मिल जुल कर रहता है और हर फंक्शन में साथ नजर आते हैं।