Saturday, 23 November 2019

तीन उबले अंडे का इतना भारी बिल देख पकड़ लिया माथा, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

रोजाना लीक से हटकर खबरें पढऩे के लिए मुझे जरूर फॉलो करें

Third party image reference
जाड़े के दिनों में अंडे की बिक्री काफी बढ़ जाती है और अंडा खाने के शौकीन रोज उबला अंडा खाना नहीं भूलते। सडक़ों पर ठेलों व छोटी दुकानों में बिकने वाला उबला अंडा ज्यादा महंगा भी नहीं होता और इसी कारण हर किसी को अपना शौक पूरा करने का मौका मिल जाता है मगर यहां हम आपके लिए जो खबर लेकर वह चौंकाने वाली है। तीन उबले अंडे की कीमत 1672 रुपये। जी हां, सही पढ़ा आपने। चौंक गए न आप। आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

Third party image reference
बॉलीवुड के मशहूर संगीत निदेशक विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी ने हाल ही में ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया है। इस बिल को पढक़र आप जरूर चौंक जाएंगे। दरअसल इस बिल के अनुसार तीन अंडों के सफेद भाग के लिए शेखर को 1672 रुपये चुकाने पड़े। ये बाल पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी का है।

Third party image reference
होटल का बिल देखकर शेखर को भारी झटका लगा। वैसे उनका यह बिल आप भी देखकर चौंक जाएंगे। शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया।

Third party image reference
आम आदमी के लिए तो ये कीमतें काफी चौंकाने वाली हैं, लेकिन शेखर भी सिर्फ 3 अंडे की कीमत जानकर चौंक गए। उन्होंने इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तीन अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्यादा ही महंगा खाना नहीं है?

Third party image reference
ये पहला मौका नहीं है, जब किसी 5 स्टार होटल की कीमतों ने बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को चौंका दिया है। हाल ही में एक्टर राहुल बोस ने भी एक ऐसे ही बिल का फोटो शेयर किया था, जिसमें उनसे एक होटल में सिर्फ 2 केलों के लिए 442 रुपये का बिल दिया गया था। बाद में मामला बढऩे के बाद इस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।