Saturday, 30 November 2019

फैंस ने भूमि से पूछा- क्या आप आम आदमी से शादी करेंगी, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने ट्विटर हैंडल पर दर्शको को रिलेशनशिप एडवाइज भी दे रही हैं। दोस्तो आप को बता दे इसी बीच एक फैन ने भूमि पेडनेकर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। एक्ट्रेस की एसी ट्विटर हैंडल की रिस्पांस ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है।Image result for bhumi pednekar femina 2019
Third party image reference
मीडिया रिपोर्ट के मताबिक एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- 'भूमि पेडनेकर, हाय ब्यूटीफुल मैम, मैं आपकी फोटो एक दिन न देखू तो मुझे चैन से नीद नहीं आती है । आप बहुत सुंदर हो, काश आप एक सामान्य लड़की होतीं। लेकिन आप एक हीरोइन है जो हम से बहुत दूर हैं। लेकिन एक बात और kaha - की कितना भी प्यार कर लूं मैं आपसे लेकिन कोई चांस ही नहीं है की आप किसी नॉन सेलेब्रिटी से शादी करेंगी। इसी बात को लेकर हम काफी दुखी हो रहे है। एक्ट्रेस ने जबाब मे लिखा- फैंस को देखकर ही लसल्ली कर लेनी चाहिए।


Third party image reference
दोस्तो वैसे तो भूमि पेडनेकर की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ और भी सितारे लीड रोल मे है। यह फिल्म मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बन रही है और यह फिल्म आने वाली माह यानि की 6 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह शंशाक खेतान की नई फिल्म में नजर आने वाली है। इस रोमांटिक मूवी में उनके भूमि के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी होंगी।