फिल्मों की शूटिंग समय हरे रंग के पर्दे का क्यों किया जाता है दोस्तों कुछ लोगों को शायद इसके बारे में जानकारी न हो। तो आइए जानते हैं
Third party image reference
फिल्मों की शूटिंग के वक्त हरा पर्दा का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि वीडियो में साफ्टवेयर के जरिये से वीडियो में इफेक्ट डाला जा सके। यदि आप कोई वीडियो शूट करते हैं तथा उसकी लोकेशन अच्छी नहीं तो हरे रंग के पर्दे का उपयोग करके उस शूटिंग की लोकेशन किसी भी देश के अच्छे लोकेशन को दिखा सकते हैं।
Third party image reference
फिल्म बनाने वाले अक्सर यही करते हैं। हरा पर्दा के पीछे का मतलब यह होता है कि वीडियो या कोई इमेज का जो कलर होता वह एक होता है तथा वह क्लीयर होता है। जिसे वीडियो इडटिंग साफ्टवेयर की सहायता से आप उसे बदल सकते हैं। आपने शायद देखा होगा कि न्यूज एंकर वाले के पीछे ताजमहज या बहुत सारे अच्छे-अच्छे सीन दिखते है। वह लोग वाकई में उन जगहों पर जाकर न्यूज की एंकरिंग नहीं करते हैं, हरा पर्दा लगाकर पहले वीडियो शूट करते हैं फिर वीडियो एडटिंग की मदद से उसे अच्छी लोकेशन दिखा देते हैं।
Third party image reference
दोस्तों इस खबर के जानने के बाद आपका क्या कहना है कृपा कमेन्ट करके बताएं साथ ही अन्य ज्यादा जानकरी के लिए चैनल को फॉलो करें।