
अब आपको सनी लियोनी के इंस्टाग्राम के एक साल पहले फोटोग्राफ की ओर ले चलते है। तब सनी मैक्सिको घूमने गई थी... तब उन्होंने बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की थी। इस फोटो में भी सनी लियोनी ब्लैक कलर की बिकीनी में नजर आ रही है, कैप और सनग्लासिस भी लगाए हुए है। ध्यान से देखा जाए तो दोनों फोटोज सेम-सेम लग रही है। पहले फोटो में पीछे दिखाई दे रही होटल की बिल्डिंग और पुरानी फोटो में दिखाई दे रहा पीछे का होटल सेम ही है। अब ऐसे में सवाल ये है कि सनी दुबई में है, जैसा कि उन्होंने पिक शेयर करते हुए लिखा- 'लव दुबई' या फिर ये पुरानी फोटो है, जिसमें उन्होंने पहले फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'Vaca in Mexico' (वीकेशन इन मैक्सिको)सनी लियोनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी को पिछली बार 'अर्जुन पटियाला' फिल्म में देखा गया था। इसके अलावा वो फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में एक स्पेशल गाने में दिखाई दी थी। सनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं। फिल्मों के अलावा सनी वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि सनी लियोनी के लाइफ पर एक बायोपिक भी बन चुकी हैं। इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर बताया था। सनी लियोनी ने हाल ही में एक बेटी गोद भी लिया है और अक्सर वो उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।