Third party image reference
इस साल बॉलीवुड से कई बड़ी शख्सियत एक के बाद एक इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन भी इसी साल हुआ है। अजय देवगन और उनका परिवार अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाया है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ चुके यंग अभिनेता अमित पुरोहित भी पिछले महीने इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। और आज तड़के सुबह बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है। एक पूर्व अभिनेत्री के पति और जाने माने बिजनेसमैन का निधन हो गया।
Third party image reference
'हेरा फेरी' के आइटम नंबर में अक्षय कुमार के साथ नजर आ आ चुकी पूर्व अभिनेत्री और बॉलीवुड की एक प्रभावशाली महिला केकाशन पटेल के पति अरीफ पटेल मंगलवार की सुबह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। पटेल की हार्ट अटैक ने जान ले ली। केकाशन को सांत्वना देने के लिए सुबह-सुबह पूरा बॉलीवुड उनके घर पर उमड़ा। सुनील शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, साजिद नाडियाडवाला और कनिका कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे पटेल के घर पहुंचे।
Third party image reference
आपको बता दें अरीफ पटेल एक जाने-माने बिजनेसमैन थे। वह लाइमलाइट में नहीं रहते थे इसलिए उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। पटेल की कंपनी पटेल रोडवेज की 800 से ज्यादा ब्रांच इंडिया में मौजूद है। खुद की एक शानदार पर्सनालिटी होने की वजह से और बीवी का सिनेमा जगत से नाता होने के चलते अरीफ को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सैकड़ों सितारे जानते हैं।
Third party image reference
पूर्व अभिनेत्री केकाशन पटेल ने अरीफ पटेल से काफी साल पहले शादी करके घर बसा लिया था। शादी करने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया पूरी तरह से छोड़ दी। वह अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी' के आइटम नंबर 'जब भी कोई हसीना देखूं' के अलावा अक्षय कुमार की ही फिल्म 'कमबख्त इश्क' में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी। अरीफ पटेल से उनके 2 बच्चे भी हैं।