बहुत से ऐसे को स्टार हैं जो टीवी सीरियल्स में पति पत्नी का किरदार निभाने के बाद असल ज़िन्दगी में भी शादी कर चुके हैं. लेकिन हम कुछ ऐसे सितारों की बात करेंगे जो एक साथ काम करके एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और इन दिनों चर्चा में हैं.
• अदनान खान और ईशा सिंह
Third party image reference
ज़ी टीवी के शो 'इश्क़ सुभान अल्लाह' में कबीर का किरदार निभा रहे अभिनेता अदनान खान और पहली वाली ज़ारा का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री ईशा सिंह शो में काम करते करते एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.
• मोहसिन खान और शिवांगी जोशी
Third party image reference
स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कार्तिक नायरा की जोड़ी दर्शकों को पहली पसंद हैं. असल ज़िन्दगी में भी शो में इन किरदारों को निभा रहे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक दूसरे के प्यार में हैं.
• सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर
Third party image reference
सोनी सब के शो 'अलादीन नाम तो सुना होगा' में अभिनय कर रहे सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर एक दूसरे के प्यार में हैं ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही हैं.
Mentioned sources : times of India ; latest news