फिल्म इंडस्ट्रीज मे एक दो शादियां करना तो आम बात हो गई है। कई फेमस सितारे तो तीन-तीन शादियां कर चुके है। जिसमें एक बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेता करण सिंह ग्रोवर है। जी हां करण सिंह ने एक या दो नही बल्कि तीन शादियां की है चलिए जानते है उनके बारे मे विस्तार से।
पहली पत्नी थी ये
Third party image reference
करण सिंह ग्रोवर टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर है उन्होंने सबसे पहली शादी साल 2008 मे श्रद्धा निगम से की थी। लेकिन शादी के महज एक साल बाद यानी 2009 मे करण, श्रद्धा को तलाक देकर अलग हो गए थें।
दूसरी पत्नी थी ये
Third party image reference
दूसरी शादी करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 मे खूबसूरत अभिनेत्री जेनिफर विंगेट से की थी। लेकिन पिछली शादी की तरह इनकी ये शादी भी टिक नही पाई और शादी के दो साल बाद 2014 मे इनका तलाक हो गया था।
अब तीसरी पत्नी है ये एक्ट्रेस
Third party image reference
2016 मे करण सिंह ग्रोवर ने तीसरी शादी की और इस बार उनकी पत्नी बनी बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु जिनके साथ वह शादी करके काफी खुश है। करण अक्सर बिपाशा के साथ रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते है।
Source : google