Third party image reference
बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिनकी हाइट कम हैं लेकिन कारनामे बड़े बड़े कई छोटे कद वाले सितारें को हम ने टीवी सीरियल और फिल्मों में देखा. लेकिन आज हम एक ऐसे स्टार की बात करने वाले हैं जिसने अपनी पहचान यूट्यूब के ज़रिये बनाई.
Third party image reference
जिसे दुनिया छोटू दादा के नाम से जानती हैं और उनका असली नाम शफीक नात्या हैं. छोटू दादा का एक यूट्यूब चैनल हैं जिसका नाम जे के एंटरटेनमेंट हैं. जिसपर छोटू दादा रोज़ नये कंटेंट डालते हैं जिसकी वजह से हर कोई उनके वीडियोज पसंद करता हैं.
Third party image reference
लाखों की संख्या में उनके चैनल को सब्सक्राइब किया जाता हैं और साथ ही उन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो किया जाता हैं. छोटू दादा मुस्लिम परिवार से हैं और हर मुस्लिम इंसान पर 5 वक़्त की नमाज़ फ़र्ज़ हैं.
Third party image reference
काम के साथ साथ छोटू दादा नमाज़ पढ़कर अल्लाह के फ़र्ज़ को भी अदा कर रहें हैं. आपको बता दे छोटू दादा का उमराह भी हो गया हैं, और कुछ महिने पहले अपने कद वाली लड़की से शादी भी. आज छोटू दादा अपनी ज़िन्दगी में बहुत खुश हैं आज उन्हें दुनिया में किसी चीज़ की कमी नहीं हैं.