बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में लोगो को बेहद पसंद आती है। फिल्मो में दिखाया जाता है कि कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो हीरो हीरोइन को प्यार कर के उसे शादी रचा लेता है। अक्सर हम देखते है कि हीरोइन को हीरो ही ले जाता है। पर ऐसा भी होता है कि हीरोइन हीरो को प्यार ना करते हुए डायरेक्टर को दिल दे बैठती है और उनसे शादी भी कर लेती है। बॉलीवुड की ऐसी 5 हीरोइन के बारे में जानते है जिन्होंने डायरेक्टर को अपना जीवन साथी चुना हो।
1. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा - यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 2014 में शादी की है। दोनों एकदूसरे से लंबे वक्त से प्यार करते थे। पर उन्होंने मीडिया से ये बात दूर रखी। दोनों ने जब शादी की तब सब कोई चोंक गया था। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अदिरा है।
2. कल्कि कोचनील और अनुराग कश्यप - विदेशी खूबसूरत हीरोइन कल्कि कोचलिन ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की है। दोनों ने एकदूसरे से प्यार किया और 2011 में शादी की थी। कल्कि का कैरियर भी उनकी लाइफ की तरह उतार चढ़ाव वाला रहा है। 2013 में दोनों एलग हो गए पर डाइवोर्स नही लिया है। अनुराग की ये दूसरी शादी थी जबकि कल्कि की ये पहली शादी थी।
3. सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल - सोनाली बेंद्रे ने डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की है। दोनों की मुलाकात 1994 में फिल्म नाराज के सेट पर हुई थी। गोल्डी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे। चार साल बाद फिल्म अंगारे के सेट पर उन्होंने सोनाली को प्रोपोज़ किया फिर उनकी शादी हो गई।
4. उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी - अपनी खूबसूरती से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली हीरोइन उदिता ने अपना हमसफ़र एक डायरेक्टर को ही चुना था। 9 साल तक एकदूसरे से डेट करने के बाद उदिता ने 2013 में मोहित सूरी से शादी की थी।
5. महेश भट्ट और सोनी राजदान - डायरेक्टर महेश भट्ट ने हीरोइन सोनी राजदान से शादी की है। सोनी के प्यार में महेश इतने पागल थे की शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्होंने सोनी से दूसरी शादी की। उन्होंने पहली वाइफ को तलाक भी नही दिया था।

2. कल्कि कोचनील और अनुराग कश्यप - विदेशी खूबसूरत हीरोइन कल्कि कोचलिन ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की है। दोनों ने एकदूसरे से प्यार किया और 2011 में शादी की थी। कल्कि का कैरियर भी उनकी लाइफ की तरह उतार चढ़ाव वाला रहा है। 2013 में दोनों एलग हो गए पर डाइवोर्स नही लिया है। अनुराग की ये दूसरी शादी थी जबकि कल्कि की ये पहली शादी थी।
3. सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल - सोनाली बेंद्रे ने डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की है। दोनों की मुलाकात 1994 में फिल्म नाराज के सेट पर हुई थी। गोल्डी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे। चार साल बाद फिल्म अंगारे के सेट पर उन्होंने सोनाली को प्रोपोज़ किया फिर उनकी शादी हो गई।
4. उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी - अपनी खूबसूरती से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली हीरोइन उदिता ने अपना हमसफ़र एक डायरेक्टर को ही चुना था। 9 साल तक एकदूसरे से डेट करने के बाद उदिता ने 2013 में मोहित सूरी से शादी की थी।
5. महेश भट्ट और सोनी राजदान - डायरेक्टर महेश भट्ट ने हीरोइन सोनी राजदान से शादी की है। सोनी के प्यार में महेश इतने पागल थे की शादीशुदा होने के बावजूद भी उन्होंने सोनी से दूसरी शादी की। उन्होंने पहली वाइफ को तलाक भी नही दिया था।