किस्मत का कुछ भी भरोसा नहीं है कब कौन व्यक्ति किस ऊंचाई को छू जाए कुछ भी पता नहीं चलता। आज हम अपने इस लेख में एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे महज एक कॉल ने सुपरस्टार बना दिया और आज वह उस फील्ड में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती है। दरअसल यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि अपर्णा दीक्षित हैं।
Third party image reference
अपर्णा दीक्षित को आप भली-भांति जानते होंगे। अपर्णा दीक्षित महज एक कॉल से ही सुपरस्टार बनी थीं। कहने का मतलब यह है कि अपर्णा दीक्षित सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करती थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति का इनके पास कॉल आया जिसने इनसे शो के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा लेकिन इन्होंने फर्जी कॉल समझकर मना कर दिया लेकिन उसी व्यक्ति का बाद में इनकी मां के पास भी कॉल आया जिसके पश्चात यह ऑडिशन देने के लिए पहुंची।
Third party image reference
अपर्णा दीक्षित ने स्टार प्लस के सीरियल महाभारत में अंबिका के रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और यह रोल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। इसके बाद अपर्णा दीक्षित पवित्र रिश्ता, मेरी आशिकी तुमसे ही, यह दिल सुन रहा है, कलश जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।
Third party image reference
अपर्णा दीक्षित अब हर महीने करोड़ों रुपए कमाने लगी हैं लेकिन उन्हें इस बात का कोई भी गुरूर और घमंड नहीं है और वह सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। अपर्णा दीक्षित 28 वर्ष की हो चुकी है और जल्दी ही वह फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं।