Wednesday, 27 November 2019

पिता करते थे काम और मां चलाती थी प्ले स्कूल, आज बेटी हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस

ईशा सिंह टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिये एक्ट्रेस हैं और दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. ईशा सिंह कुछ महीनों पहले ज़ी टीवी के शो 'इश्क़ सुभान अल्लाह से रेप्लस हो गई हैं. और उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस दूसरी ज़ारा का रोल प्ले कर रही हैं.

Third party image reference


Third party image reference
बात की जाएं ईशा सिंह के असल ज़िन्दगी की तो उनका जन्म 24 दिसंबर 1988 को मध्य परदेश भोपाल में हुआ. ईशा सिंह ने अपनी पढ़ाई भोपाल के श्री भवन भारतीय पब्लिक स्कूल में की.

Third party image reference
ईशा के पिता पंकज सिंह छोटा मोटा बिजनेस और काम किया करते थे और उनकी माता रेखा सिंह एक प्ले स्कूल चलाती थी. ईशा सिंह आज अपने बेहतरीन अभिनय के चलते काफी मशहूर एक्ट्रेस बन गई हैं उनका एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम रुद्राक्ष हैं.लेकिन दर्शक आज भी ईशा सिंह को ही शो में ज़ारा के रोल में देखना चाहते हैं. ईशा सिंह ने अपने करियर में बहुत से टीवी सीरियल्स में काम किया लेकिन दर्शकों के बीच सबसे ज़्यादा मशहूर ज़ारा रोल से हुईं.