Saturday, 23 November 2019

मुंह बनाना तो कोई इनसे सीखे! कैमरे के सामने अजीबोगरीब मुंह बनाती दिखीं दीपिका कक्कड़

'ससुराल सिमर का' सीरियल की सिमर यानी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। आज के टाइम में दीपिका छोटे पर्दे का एक जाना माना चेहरा हैं। वो लाखों टीवी दर्शकों की चहेती हैं और उन्‍होंने टीवी जगत में अपना खास मुकाम बना लिया है। लोग दीपिका को देखना बहुत पसंद करते हैं और यही वजह है कि दीपिका आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं और अब एक बार फिर से वो चर्चा में हैं।

Third party image reference
दीपिका कक्कड़ ने लंबे समय बाद टीवी सीरियल 'कहां हम कहां तुम' से टीवी की दुनिया में अपनी वापसी की है। उनका यह सीरियल काफी पसंद किया जा रहा है, जिस तरह लोगों ने उनके सीरियल ससुराल सिमर का को लंबे समय तक प्यार दिया था, उसी तरह उनके नये सीरियल को भी उनके चाहने वाले खूब प्यार दे रहे हैं। सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी बाजी मार रहा है। इस शो की शूटिंग में आजकल यह अभिनेत्री काफी बिजी रहती है। शूटिंग के बीच मिले खाली समय में यह अभिनेत्री मस्ती करती हुई भी नजर आई।
Third party image reference
शूटिंग के बीच खाली समय में दीपिका कक्कड़ ने अपने को एक्टर्स के साथ खूब मस्ती की। कैमरे के सामने दीपिका ने खूब मुंह बनाए। अजीबोगरीब मुंह बनाती हुई दीपिका बेहद फनी लग रही है। इन तस्वीरों को दीपिका ने सोशल मीडिया के स्टोरी में साझा किया है। मुंह बनाने की दीपिका की टेक्निक देखकर कहना गलत नहीं होगा कि मुंह बनाना तो कोई उनसे सीखे।

Third party image reference
अगर बात करें इस खूबसूरत अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने पिछले ही साल एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है। दोनों की शादी टीवी की चर्चित शादियों में से एक थी। यह दीपिका की दूसरी शादी है, इससे पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक मेहता के साथ की थी, लेकिन वह शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई। वहीं, शोएब और दीपिका की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी, इनके बीच सच्चा प्यार है।