दराबाद की रहने वाली प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू हो गई है और ट्विटर पर आज सुबह से ही #RIPPriyankaReddy ट्रेंड कर रहा है । सोशल मीडिया पर इसके बारे में ही सबसे ज्यादा चर्चे चल रहे हैं। इस हैशटैग के साथ सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी प्रियंका को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है, लेकिन कई लोगों को अभी तक नहीं पता है कि प्रियंका रेड्डी आखिर है कौन ?तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में वही विस्तार से बताने जा रहे हैं ।
Third party image reference
कौन है प्रियंका रेड्डी ?
Third party image reference
सितारों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
इस दर्दनाक घटना सुनने के बाद आपका भी दिन जरूर दहल गया होगा । सोशल मीडिया पर आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी प्रियंका को लेकर ट्वीट कर रहे हैं ।
Third party image reference
Third party image reference
खूबसूरत अदाकारा कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया पर प्रियंका रेड्डी की एक तस्वीर शेयर की और लंबी पोस्ट लिख कर श्रद्धांजलि दी आप नीचे देख सकते हैं ।
Third party image reference
Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके आप भी जताई और उन्होंने जस्टिस के लिए कहा है ।दरअसल यह कहानी आपका दिल दहला देने वाली है । पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी बुधवार को कोलूरू स्थित एक पशु चिकित्सालय गई थी । उन्होंने अपनी स्कूटी को टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया और जब वह रात में लौटी तो स्कूटी में पंचर हुआ पड़ा था । इसके बाद प्रियंका डर गई और उन्होंने अपनी बहन को कॉल किया और इस बात की जानकारी दी । प्रियंका ने यहां तक अपनी बहन से कहा कि मुझे काफी डर लग रहा है। इस पर प्रियंका की बहन ने कहा कि आप कैब से आ जाना । उसके बाद प्रियंका ने कहा कि कुछ लोगों ने हेल्प की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद में तुमको कॉल करती हूं । कुछ घंटे हो गए तो प्रियंका का कॉल नहीं आया और उनकी बहन ने जब प्रियंका को कॉल लगाया तो स्विच ऑफ आ रहा था । पूरे परिवार जनों ने सादनगर टोल प्लाजा के पास प्रियंका की खोजबीन की लेकिन वह मिल ही नहीं । जब सुबह सादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश लोगों ने देखी तो और किसी को झटका लगा ।