Wednesday, 27 November 2019

लड़ाई - झगड़ें को भूल अब प्यार करने में बिज़ी है सिद्धार्थ-रश्मि, शहनाज ने कहा, खुलकर करो

टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 में लड़ाई झगड़ों के अलावा अब रोमांस का तड़का भी देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि बिग बॉस में घर वालों को सबसे पहले सीरियल दिल से दिल तक का एक म्यूजिक वीडियो दिखाया और सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बिग बॉस ने घर के सदस्यों से सीरियल की म्यूजिक वीडियो को करने के लिए कहा था। 
बता दे की बिग बॉस के घर में अभी तक सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अनबन के बाद रोमांस करते नजर आए है। घर में इन दोनों का रोमांस पहली बार देखने को मिला जो उनके लिए काफी एंटरटेनिंग रहा है दोनों बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक रोमांस करते हुए नजर आए।



सिद्धार्थ और रोशनी जब यह वीडियो शूट कर रहे थे। तो उस वक्त शहनाज निर्देशक की भूमिका में फोन से दोनों के बीच रोमांटिक सीन को फिल्म आ रही थी और दोनों को खुलकर और प्यार करने को कह रही थी। इस टास्क के दौरान घर के दूसरे सदस्य भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे। आपको बता दें सिद्धार्थ और रोशनी में सफेद कलर के कपड़े पहने हुए थे।



सिद्धार्थ रश्मि के बाद इसी टास्क को विशाल सिंह और माहिरा शर्मा को दिया गया। विशाल महिला जोड़े के रूप में थे जबकि पारस को निर्देशक की भूमिका दी गई थी। माहिरा विशाल बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक रोमांस करते हुए दिखाई दिए थे। माहिरा के अच्छे दोस्त पारस ने उनके इस रोमांटिक डांस को ना केवल शूट किया बल्कि उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें किस तरीके से एक्ट करना चाहिए।