बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले जब आलिया भट्ट Alia Bhatt से शादी की खबरों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने हंसकर टाल दिया था। तब से लेकर अभी तक आलिया भट्ट Alia Bhatt और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) में से किसी ने भी खुलकर यह नहीं बताया कि दोनों कब शादी करेंगे।
लेकिन लगता है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्स यानी दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि उनकी शादी होने वाली है। एक इंटरव्यू में साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा Vijay Deverakonda, रणवीर सिंह Ranveer Singh, आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana, दीपिका पादुकोण Deepika Padukone और आलिया भट्ट Alia Bhatt के साथ मौजूद थे।
यहां विजय देवरकोंडा Vijay Deverakonda से पूछा गया था कि भारतीय सिनेमा में वह किन कलाकारों से सलाह लेना चाहेंगे। इसके जवाब में विजय देवरकोंडा Vijay Deverakonda ने कहा कि दीपिका Deepika Padukone और आलिया Alia Bhatt पर उनका क्रश था।
लेकिन दीपिका Deepika Padukone की शादी हो चुकी है। इसके बाद जैसे ही वह आलिया Alia Bhatt को लेकर बोलने लगे तभी दीपिका Deepika Padukone ने कहा कि अब उनकी शादी होने जा रही है।
इस पर आलिया Alia Bhatt हैरान रह गईं और दीपिका Deepika Padukone से पूछ बैठीं कि आखिर उन्होंने ऐसे अचानक क्यों घोषणा की? इस पर दीपिका Deepika Padukone हंसने लगीं और कहा कि बस उन्होंने ऐसे ही कह दिया। अब दीपिका Deepika Padukone भले ही अपनी स्टेटमेंट से बचती दिखी हों।
लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने साफ हिंट दे ही दिया कि आलिया Alia Bhatt जल्द ही शादी करने जा रही हैं। खैर, अब देखना यह होगा कि आलिया Alia Bhatt और रणबीर Ranbir Kapoor कब शादी करेंगे। फिलहाल तो दोनों अपने-अपने करियर में बिजी हैं। बता दें कि दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र Brahmastra को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है।

फिल्म में रणबीर Ranbir Kapoor और आलिया Alia Bhatt के अलावा अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan भी काम करते नजर आएंगे। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसे कई पार्ट्स में बनाया जाएगा।

अभी तक इसका कोई भी लुक, पोस्टर या टीजर रिलीज नहीं किया गया है। हां, फिल्म का लोगो जारी किया जा चुका है जो कि काफी दमदार है।