टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली के तो कई दीवाने है। जय एक शानदार होस्ट और एंकर होने के साथ-साथ मशहूर एक्टर भी है। शादी के काफी साल बाद टीवी जगत का यह मशहूर एक्टर नेचुरल तरीके से पिता बनने जा रहा है। जय भानुशाली की पत्नी टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री माही विज हैं। माही से जय भानुशाली ने साल 2011 में विवाह किया था। माही विज लंबे समय से प्रेग्नेंट है और बहुत जल्द इस कपल के घर में एक बच्चे की किलकारी गूंजी।
Third party image reference
अपने खुद के बच्चे का इंतजार कर रहे टीवी अभिनेता जय भानुशाली तो बच्चों से बेहद लगाव है और इसी लगाव की वजह से ही जय भानुशाली काफी साल पहले ही पिता बन गए थे। साल 2017 में जय भानुशाली और माही विज ने बच्चे गोद लेने का फैसला किया। उन्होंने आंशिक रूप से दो बच्चों के गोद में रखा है। यह दोनों बच्चे उनके घर में काम करने वाले नौकर के हैं। एक बेटा है और एक बेटी। दोनों ही बच्चों को जय भानुशाली बेहद प्यार करते हैं। दोनों बच्चे अपने असली मां बाप के पास ही रहते हैं लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई और रहने का खर्चा जय भानुशाली उठाते हैं। बच्चे अक्सर जय और माही से मिलते हैं।
Third party image reference
हाल ही में इस टीवी एक्टर ने मंदिर के बाहर रहने वाले गरीब बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर को भी साझा किया। जय का बच्चों के प्रति यह लगाव ही है, जो उन्हें अक्सर हर तरह के बच्चों से मिलने को मजबूर कर देता है।
Third party image reference
वहीं अगर बात करें जय भानुशाली की बीवी की। माही इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में माही ने अपने सोशल मीडिया से पति के शादी के साथ कई तस्वीरों को साझा किया। इन तस्वीरों में जय भानुशाली और माही की बॉन्डिंग देखी जा सकती है। तस्वीरें इस बात का प्रमाण देती हैं कि माही और जय कितनी बेसब्री से अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।