कुत्तों से बॉलीवुड कलाकारों का पुराना नाता है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और सबके भाईजान सलमान खान भी कुत्तों से खास लगाव रखते हैं। सलमान खान ने तो अपने घर पर कई कुत्ते पाल रखे हैं, जिनमें से कुछ कुत्ते उनके बेहद चहेते हैं। सलमान खान की तरह ही कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी डॉग लवर हैं। एक बॉलीवुड अभिनेत्री तो कुत्तों से इतना प्यार करती है कि वह एयरपोर्ट पर ही लाड़-दुलार करने लगी।
Third party image reference
सलमान खान की ही अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाने वाली हुमा कुरैशी अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए देर रात एयरपोर्ट से रवाना हुई। एयरपोर्ट से जाते वक्त इस खूबसूरत अभिनेत्री को वहां मौजूद कुत्ते दिख गए, तो इस अभिनेत्री से रहा ना गया। हुमा कुरैशी कुत्तों को देखते ही उनके पास पहुंच गई और उन्हें दुलार करने लगी।
Third party image reference
बॉलीवुड अभिनेत्री के इस प्यारे कारनामे की कई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग कुत्तों के प्रति हुमा का लगाव देखकर उनकी प्रशंसा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
Third party image reference
गौरतलब हो कि हुमा कुरैशी फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेथ' में काम करने जा रही हैं, जिसके डायरेक्टर 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन' जैसी सदाबहार फिल्म को डायरेक्ट करने वाले जैक स्नाइडर है। फिल्म की शूटिंग के चलते ही देर रात यह एक्ट्रेस देर रात मुम्बई एयरपोर्ट से विदेश को रवाना हुई है।
Source: Viral Bhayani Instagram