जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि मजांसी सुपर लीग टी 20 चल रहा है| 29 नवंबर को इस लीग का 19वां मुकाबला तश्वाने स्पारटंस और पार्ल रॉक्स के बीच सेंचुरियन में खेला गया| इस मैच की सबसे खास बात एबी डिविलियर्स की पारी थी|
Third party image reference
तश्वाने स्पारटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पार्ल रॉक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 126 रनों पर ही सिमट गई| स्पारटंस की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 15 ओवर में ही हासिल कर लिया| स्पारटंस की ओर से कप्तान एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को अपने बल पर ही जीता दिया| हां एबी डिविलियर्स ने इस मैच में अर्द्धशतक लगाया| एबी डिविलियर्स ने कुल मिलाकर 69 रन बनाए जिसमें उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया|इस मैच में एबी डिविलियर्स ने कहर बरसाया| इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए| इस मैच में एबी डिविलियर्स अपने पुराने अंदाज में नजर आए और छक्के चौके उड़ाए|
Third party image reference
दोस्तों, कमेंट करके बताइए कि एबी डिविलियर्स की यह पारी आपको कैसी लगी और क्या कोई एबी डी विलियर्स जैसा बल्लेबाज भविष्य में भारतीय टीम को मिल सकता है| अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट करना ना भूलें| इसी प्रकार के रोचक तथ्यों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें|