Tuesday, 26 November 2019

दिल्ली में लगे गौतम गंभीर के लापता के पोस्टर, लिखा- आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते दिखे थे…


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए. इस कारण अब विपक्ष ने पूरी दिल्ली में गौतम गंभीर के गुमशुदा होने के पोस्टर चिपका कर उनका पता पूछा है.

दिल्ली में लगे गौतम गंभीर की गुमशुदगी के पोस्टर

दिल्ली में प्रदूषण ने हवा को जहर बना दिया है. प्रदूषण के बढ़ने से नगरवासियों का रहन-सहन व स्वास्थ्य काफी अधिक प्रभावित हो रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बैठक बुलाई थी लेकिन उस बैठक में वह खुद ही मौजूद नहीं रहे.
अब रविवार को दिल्ली में गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगा दिए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है – क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते ही देखा गया था. पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है.

इंदौर टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आए थे गौतम गंभीर

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. गंभीर इस मैच में कमेंट्री करने के लिए इंदौर पहुंचे थे.
वहीं दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार को वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ पोहा और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी. इसके बाद से ही गंभीर को यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया था. आपको बता दें, आप समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने गंभीर की आलोचना की थी.

प्रदूषण के मुद्दे पर होने वाली बैठक टल गई

दिवाली के बाद से देश की राजस्थानी का हाल बेहकाल हो चुका है. वहां सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इसका समाधान करने का निर्देश दिया. प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार, कई प्राधिकरणों और नेताओं की बैठक 15 नवम्बर को होनी थी.
इस बैठक के पैनल में गंभीर समेत 29 सदस्यों को नामित किया गया था. लेकिन इस बैठक को हल्के में लेते हुए केवल 4 सदस्य ही बैठक में पहुंचे. इस वजह से बैठक को टाल दिया गया.