बॉलीवुड जगत भिखारियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। पैसे मांगने वाले गरीबों को पता होता है कि इंडस्ट्री में करोड़ों कमाने वाले सितारे रहते हैं और वे सितारे रेस्टोरेंट या कैफे में अक्सर जाते रहते हैं। ऐसे में टाइम से वे भिखारी उस रेस्टोरेंट या कैफे पर सितारों से भीख मांगने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जो एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बॉलीवुड अभिनेत्री भी है। मुंबई के एक कैफे में कुछ वक्त गुजारने के बाद जब रकुल बाहर निकली, तो भिखारियों ने उन्हें घेर लिया।
Third party image reference
मुंबई के मशहूर फॉर्मर्स कैफे में रकुल प्रीत सिंह अक्सर जाती हैं। शुक्रवार की दोपहर भी रकुल कैफे पहुंची। इस कैफे में काफी वक्त गुजारने के बाद वह जैसे ही बाहर आई, तो वहां मौजूद भिखारियों ने उन्हें घेर लिया। वे लंबे समय से किसी सितारे के बाहर आने के इंतजार में खड़े थे। भिखारियों में कुछ बच्चे भी शामिल थे। सभी ने पैसे मांगने शुरू कर दिए, लेकिन रकुल ने उन भिखारियों को बड़ी अच्छी तरीके से हैंडल किया। फिर पैसे ना होने का बहाना करके गाड़ी में बैठकर वो अपने घर को रवाना हो गईं।
Third party image reference
अगर गौर करें इस अभिनेत्री के लुक पर तो अभिनेत्री ग्रीन कलर के वेस्टर्न समर सूट में थी। रकुल प्रीत ने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था। वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थी। कैफे से सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। रकुल प्रीत की खूबसूरती को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Third party image reference
'यारियां' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली रकुल का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन साउथ सिनेमा में रकुल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। साउथ में यह अभिनेत्री दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी है। बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'अय्यारी' जैसी फिल्म भी शामिल है। इसी साल अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' में भी वह नजर आई थीं।
Source: Yogen Shah Instagram