Saturday, 23 November 2019

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर से बेघर हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव, जानिए वजह

वी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इन दिनों लगातार चर्चा में है. हर रोज बिग बॉस के घर में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. फिर चाहे वह घर के सदस्यों में होने वाला लड़ाई-झगड़ा हो या फिर दोस्ती. हर रोज यहां रिश्ते बदलते हैं. बिग बॉस में इस हफ्ते रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्य, आरती सिंह और खेसारी लाल यादव नॉमिनेटेड हैं. जिसमें बिग बॉस ने शुक्रवार को खेसारी लाल यादव घर से बेघर कर दिया.बिग बॉस ने घर के सदस्यों से वोट करने के लिए कहा. जिसमें खेसारी लाल यादव को सबसे कम वोट मिलेंगे. जिसके बाद वह घर से बेघर हो गए. इसमें घर के कुछ सदस्यों ने रश्मि देसाई का भी नाम लिया, लेकिन खेसारी लाल यादव के लिए जाता वोट किए गए. जिसके बाद बिग बॉस ने खेसारी लाल यादव को घर से बेघर कर दिया.


वहीं एपिसोड में कैप्टेंसी के लिए टास्क दिया गया. जिसमें शहनाज, भाऊ, सिद्धार्थ और हिमांशी के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. कैप्टेंसी के दावेदारों को एक फ्रेम पकड़ने का टास्क मिला, जो कंटेस्टेंट ये फ्रेम छोड़ेगा वो रेस से बाहर हो जाएगा. जिसमें हिमांशी जीत गई और वह घर की नई कैप्टेन बन गईं. हालांकी घर के कई सदस्य हिमांशी की कैप्टेंसी में काम नहीं करने का विचार किया है. इसमें माहिरा और पारस कोई काम नहीं करना चाहते हैं.