बिग 13 जब से शुरू हुआ है हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों शो में लड़ाई झगड़े के साथ रोमांस देखने को मिल रहा है। एक तरफ शो में जहां कई वाइल्कार्ड एंट्री हुई हैं। जिनसे शो में चार चांद लग गए हैं। वहीं, अब ये खबर भी जोरों पर है कि छोटे पर्दे पर गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना शो को छो सकती हैं।

देवो को जल्द बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ सकता है। शो में देवो दमदार प्रतियोगियों में एक मानी जाती हैं। देवोलीना को लेकर आई इस खबर को लेकर फैंस हैरान हैं।
बिग बॉस की हर खबर शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने बताया है कि देवोलीना की तबियत खराब चल रही है। ऐसे में उनको अराम करने की सलाह दी गई है। द खबरी ने ट्विटर पर लिखा, "देवोलीना भट्टाचार्जी बीमार पड़ गई हैं और ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वो इस वीक के टास्क में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं, इसका मतलब वो शो को क्विट कर रही हैं।
Devoleena Bhattacharjee has fallen ill a doctor has advised Devoleena bed rest. She may not perform this week's task.
this mean the actor is quitting the show (High Chances)
224 people are talking about thisकयास लगाया जा रहा है कि खराब तबियत के चलते और टास्क परफॉर्म न कर पाने के कारण उनको घर से बाहर होना पड़ सकता है।गौरतलब है कि मिड फिनाले एलिमिनेशन्स के दौरान देवोलीना और रश्मि देसाई को शो से एलिमिनेट किया गया था