Friday, 29 November 2019

BB 13: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि एक-दूसरे की आंखों में डूबे, बोलीं- 'फिर से फीलिंग आ रही है?'

बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला रहे हैं। घर के अंदर उनके कई रूप देखने को मिले। पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ हर किसी से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं । अब आने वाले एपिसोड में दर्शक सिद्धार्थ का नया अंदाज देखेंगे। दरअसल सिद्धार्थ, रश्मि से करीबियां बढ़ाते नजर आएंगे ।
इस हफ्ते की शुरुआत में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच काफी रोमांस दिखाया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। रोमांस के बाद भी दोनों के बीच हल्की-फुल्की बहस दैखी गई थी। लेकिन अब दोनों फिर से एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आएंगे।

आज के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है । इसमें सिद्धार्थ, रश्मि के सामने बैठकर उन्हें बड़े प्यार से देखते हैं। उन्हें देखते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, 'आप जैसी लड़की कोई और है ही नहीं'। इसके बाद रश्मि उनसे कहती हैं 'इतना प्यार से देखोगे मुझे, आपके अंदर फीलिंग हैं?'।



कुछ देर तक दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते रहते हैं। अब दोनों सच में एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस कर रहे हैं या ये प्यार भी सिर्फ एक टास्क का हिस्सा है । आने वाले एपिसोड में इसकी असलियत सामने आएगी । बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ ने कलर्स के शो 'दिल से दिल तक' में काम किया था ।


इसी शो के दौरान दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था । हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया । अब बिग बॉस में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखी गई । बाहर फैंस भी दोनों को साथ देखना चाहते हैं । शो में एक और जोड़ी आसिम और हिमांशी के बीच भी लव स्टोरी शुरू हो गई है ।