Wednesday, 27 November 2019

BB 13: बिग बॉस की टीआरपी में आया उछाल, अब 5 हफ्ते और आगे बढ़ा शो; सलमान खान की फीस में 2 करोड़ का इजाफा!

टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 13) ने अब टीआरपी लिस्ट में बढ़ौतरी कर ली है। इस वजह से अब इस शो को 5 हफ्ते और आगे तक चलाने का इरादा कर लिया गया है। साथ ही सलमान खान (Salman Khan) की फीस में भी बढ़ौतरी हो गई है। यह जानकारी बिग बॉस खबरी (Bigg Boss Khabari) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बिग बॉस खबरी के मुताबिक बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) को 5 हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है। नॉर्मली यह शो 100 दिनों तक चलता है। साथ ही सलमान खान (Salman Khan) के हर हफ्ते की फीस में 2 करोड़ रुपए का इजाफा भी कर दिया गया है। इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) को हर हफ्ते 13 करोड़ रुपए फीस मिलती थी जो कि बढ़कर अब 15 करोड़ हो गई है।
सलमान खान (Salman Khan) की 5 हफ्ते की टोटल फीस की बात करें तो यह 75 करोड़ रुपए होगी। बिग बॉस खबरी के मुताबिक सलमान खान को पूरे सीजन में 270 करोड़ रुपए फीस के रूप में दिए जाएंगे। बिग बॉस खबरी फैन पेज पर इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि टेलीविजन के इतिहास में सलमान खान सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट बन गए हैं।